गरोठ: नगर परिषद गरोठ अमले की जेसीबी पर पथराव करने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
गरोठ में 14 नवंबर 2025 को नगर परिषद की अतिक्रमण-विरोधी कार्रवाई के दौरान मस्जिद चौक (रिसाले) क्षेत्र में हंगामा हो गया। शासकीय भूमि से अवैध निर्माण हटाने गई टीम पर एक महिला और, इमरान, सद्दाम, भुरिया, अनीस, युनिस, गज्जु आदि लोगों ने अभद्रता करते हुए पथराव किया और जेसीबी का रास्ता रोककर मशीन को नुकसान पहुँचाया।