शुक्रवार को दोपहर2:00, मस्तुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई लावर तालाब के पास जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार थाना मस्तुरी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रेड कर लावर तालाब के पास जुआ खेलते सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से ₹10,100 नगद व 52 पत्ती ताश जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी—लखेश्वर साहू, देवेंद्र सोनी, भरत जायसवाल, रामकुमार केंवट, पोला राम, फेकूराम और राजू है।