जबलपुर: जबलपुर वेटनरी पहुंचा सिहोरा के जंगल में मिला तेंदुए का शव, नाखून और दांत गायब, शिकार की आशंका
जबलपुर जिले के सिहोरा वन परिक्षेत्र सीमा के अंतर्गत आने वाले घुघरा क्षेत्र में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौतों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते सप्ताह यहां तीन जंगली सुअरों के शव दफनाने और शिकार की जांच अभी अधूरी ही थी कि शुक्रवार रात एक तेंदुए का शव मिलने से फिर हड़कंप मच गया, शव को जबलपुर वेटनरी लाया गया !!