चारामा: धर्मांतरण और शव दफन विवाद ने लिया उग्र रूप, बड़े तेवड़ा से चारामा तक तनाव, मुक्ति धाम में सर्व हिंदू समाज का विरोध
जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरण और शव दफन को लेकर उपजा विवाद लगातार उग्र होता जा रहा है। कब्र से शव बाहर निकाले जाने के बाद गांव में तनाव और बढ़ गया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ द्वारा गांव स्थित चर्च में आगजनी की घटना भी सामने आई है। वहीं शव को चारामा मुक्ति धाम में दफन करने की सूचना मिलते ही सर्व हिंदू समाज ने कड़ा विरोध किया।