दमोह: पैरवारा में पुलिस से मारपीट और जिंदा जलाने के मामले में आरोपी का बयान, खुद को बताया निर्दोष
Damoh, Damoh | Jun 12, 2025 पैरवारा में हंड्रेड डायल के पायलट तथा एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने तथा उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश करने के मामले में फरार आरोपित ध्रुव सिँह लोधी का बयान सामने आया है, जिसमे उसने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया कि, मे निर्दोष हूँ, तथा मेने पुलिस के साथ मारपीट नहीं कि हे, मेरा गांव के ही दूसरे पक्ष से चुनावि बिवाद चल रहा था,