इचाक: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में इंटर कॉलेज 10 मीटर राइफल और पिस्तौल ट्रायल जारी
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के तत्वाधान में चल रहे इंटर कॉलेज 10 मीटर राइफल और पिस्तौल ट्रायल जीएम संध्याकालीन महाविद्याल,इचाक में संपन्न हुई विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के द्वारा संबद्धता प्राप्त जीएम संध्याकालीन महाविद्याल,इचाक में अंतर महाविद्यालय 10 मीटर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग का समापन किया गया।