ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक चांदा में शाखा प्रबंधक बी एम दास को सेवानिवृत्ति पर 30 नवंबर रविवार को 4 बजे सम्मानित कर विदा किया गया।बी एम दास पिछले करीब ढाई वर्षो से इस शाखा में सेवा दे रहे थे।मूल रूप से वे बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के लौहंडिया गांव के निवासी हैं।वर्तमान में कहलगांव में निवास करते हैं।कर्मी,समाजसेवी,शिक्षाविद दर्जनों लोग थे