डुमरी: डुमरी विधानसभा क्षेत्र में किसानों ने मनाया बरदखुटा सांस्कृतिक कार्यक्रम, डुमरी विधायक जयराम महतो भी दिखे
Dumri, Giridih | Oct 22, 2025 डुमरी में विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बुधवार को बरदखुटा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जानकारी अपराह्न करीब 7 बजे दी। डुमरी विधायक जयराम महतो भी इस कार्यक्रम में बैलों को रिझाते दिखे।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई रही।