नजीबाबाद: नजीबाबाद में अवैध कॉलोनीवासियों पर चला बाबा का बुलडोजर
राजस्व टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कॉलोनी वीडियो में हड़कंप मच गया। कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। एसडीएम शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अमित कुमार और राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आज दिनांक 10 नवंबर को 2:00 बजे यह कार्रवाई संपन्न की जा रही थी।