अटेली: बाजरे की बंपर आवक के कारण 3 नवंबर को अटेली मंडी में खरीद नहीं होगी
आज रविवार 3:00 बजे यह जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी अटेली के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी सुनीता ने बताया कि 3 नवंबर को अनाज मंडी अटेली में खरीफ फसल की खरीद बंद रहेगी।उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्य रूप से हाल ही में हुई बाजरे की रिकॉर्ड तोड़ बंपर आवक के मद्देनजर लिया गया है। मंडी परिसर में बड़ी मात्रा में बाजरा आ चुका है, जिससे पर्याप्त जगह की कमी हो गई है