बटियागढ़: मगरोन थाना के देदरा गांव में करंट लगने से महिला की मौत
मगरोंन थाना क्षेत्र के देदरा गांव में करंट लगने से महिला की मौत का मामला सामने आया है, घटना में जानकी पटेल पति नारायण पटेल उम्र 27 वर्ष की मौत हो गई,घटना की सूचना परिजनों ने मगरोंन थाना पुलिस को दी,आज मंगलवार दोपहर 12,30 बजे मृतिका के पति नारायण निवासी बरी कनोरा ने बताया कि वह एक साल से ससुराल में रहते थे आज सुबह मोटर पंप चालू करते समय करंट लग गया