मधेपुरा: मद्य निषेध विभाग की छापेमारी, 15 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद, 7 गिरफ्तार
मधेपुरा जिले में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को विभाग की टीम ने घैलाढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-04 में छापामारी कर 15 लीटर अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। इस दौरान रंजीत स्वर्णकार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास परीक्षण किया गया।