नौगांवा सादात थाने का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली, शिकायत पंजीकरण और महिला हेल्पडेस्क के बारे में विस्तार से समझाया गया। साइबर अपराध से बचाव: पुलिस टीम ने डिजिटल दुनिया के खतरों जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट के प्रति छात्र-छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी।