मधुबन थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जुगौलिया इनरवा गांव में कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुगौलिया इनरवा निवासी विकास कुमार, पिता रविंद्र भगत के घर पर विधिवत छापेमारी की, जहां से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया।