त्रिवेणीगंज: गुप्त सूचना पर 4.8 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डफरखा गांव में अवैध रूप से देसी शराब का कारोबार हो रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंची, जहां लक्ष्मी सरदार के पुत्र गजेंद्र सरदार के घर से 200 एमएल वाले 24 पाउच, कुल 4.8 लीटर देसी शराब बरामद की गई। मौके से गजेंद्र सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया।