शहपुरा: शहपुरा नगर में मोटरसाइकिल से युवती का अपहरण, डर कर चलती बाइक से फेंका, मामला दर्ज
शहपुरा नगर के निवास चौराहा से दो युवक एक युवती का जबर्दस्ती मुंह पकड़ कर अपहरण कर लेते हैं और पकड़े जाने के डर से निवास पेट्रोल पंप के पास चलती मोटरसाइकिल से युवती को फेंक कर फरार हो जाते हैं । पीड़ित युवती की शिकायत पर शहपुरा पुलिस पेट्रोल पंप पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शुक्रवार रात 10:00 मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है ।