कुचाई: चम्पद में मनाया गया 7वां वनाधिकार पत्थरगाडी स्थापना दिवस, कई गणमान्य लोग हुए शामिल
कुचाई प्रखण्ड अर्न्तगत चम्पद में शनिवार दोपहर लगभग एक बजे आदिवासी परंपरानुसार 7 वाँ वनाधिकार पत्थरगाडी स्थापना दिवस हर्साेल्लास के साथ मानाया गया.इस दौरान विभिन्न गांवो से पहुचे वनाश्रितों ने आदिवासी भेष-भूषा में नारा लगाते हुए पारपंरिक रीति रिवाज व नृत्य के तहत जुलूस निकालकर पत्थरगाड़ी स्थल तीन मोड़ चौक तक पहुचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर वनाधिकार पत्थरग