गढ़मुक्तेश्वर: नेशनल हाईवे 9 पर गांव अठसैनी के पास भैंसा दौड़ रहे 12 व्यक्तियों को डीएम और स्थानीय पुलिस ने पकड़ा
जनपद हापुड़ में थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र नेशनल हाईवे 9 पर स्थित गांव अठसैनी के पास भैंसा दौड़ कर रहे 12 व्यक्तियों को हापुड़ डीएम और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने पकड़ा है 21 बुग्गी सीज की गई है हापुड़ डीएम निकल रहे थे तभी देखा हाईवे पर कुछ युवा जो गंगा कार्तिक मेले में जा रहे थे भैंसा बुग्गी से दौड़ लगा रहे थे तभी मौके पर सभी को पकड़ा गया है।