कौंच: डाढ़ी का कुंआ हादसों का कारण बना, बाउंड्री टूटी होने से आए दिन होती हैं घटनाएं, ग्रामीणों ने जीर्णोद्धार की उठाई मांग
Konch, Jalaun | Sep 17, 2025 कोंच तहसील क्षेत्र के डाढ़ी गांव का कुआं इन दोनों हाथों की वजह बना हुआ है जिसके चलते तमाम हादसे होते रहते हैं। वही कुएं की बाउंड्री टूटी होने की वजह से आए दिन घटनाएं होती रहती हैं कभी बकरी तो कभी गाय समेत अन्य जानवर कुएं में गिर जाते हैं, जिसको लेकर तमाम ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे कुएं के जीर्णोद्धार की मांग उठाई है।