डोईवाला: डोईवाला-हरिद्वार मार्ग पर माजरी में दो कारों की भिड़ंत, बड़ा हादसा टल गया
डोईवाला-हरिद्वार मार्ग पर माजरी में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। यहां हरियाणा नंबर की दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि कारों में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया।