खगड़िया: सैदपुर गांव में पत्नी ने पति पर धारदार चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
खगड़िया जिले में प्रेम प्रसंग के एक सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की कोशिश की। दोनों ने सोए हुए पति के गले पर धारदार चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सैदपुर निवासी अजीत यादव के रूप में की गई है।