फरेंदा: धानी ढाला के पास पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बची
फरेंदा क्षेत्र की एक महिला नाराज होकर रविवार को 3 बजे रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से पहुंच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर महिला को बचा लिया। पीआरवी को सूचना मिली कि मथुरानगर के टोला कटलहवां की एक महिला अपने पति के साथ आपसी विवाद के कारण अत्यंत परेशान थी।