ऊंचाहार: केमलपुर गांव के निवासी युवक ने पत्नी और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए, दी तहरीर
ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के केमलपुर गाँव के धर्मेंद्र ने बताया कि,मामूली बात पर पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई।आरोप है कि पत्नी नाराज होकर बच्चों सहित सारे जेवर लेकर मायके चली गई।जब उसने ससुरालीजनों को फोन किया तो आरोप है कि, साले ने उसे धमकी दी है।पीड़ित ने जगतपुर थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है।शनिवार को पुलिस ने बताया कि जांच कर कार्यवाई होगी।