गुरुवार को शाम 4:00 बजे से भाकपा माले के दिवंगत नेता कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में काराकाट के विधायक अरुण सिंह, ऐपवा के राष्ट्रीय सचिव सह वैशाली जिला प्रभारी मीना तिवारी सहित सैंकड़ों भाकपा माले के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित होकर दिवंगत कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।