हरलाखी: पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने 734 बोतल शराब की ज़ब्त की, मौके से धंधेबाज फरार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 बटालियन पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने मंगलवार के सुवह नेपाल से शराब लेकर आ रहे 734 बोतल शराब जब्त किया गया। जबकि मौके से धंधेबाज भागने सफल हो गया। जब्त शराब को आगे कि करवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।