डौण्डीलोहारा: आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय प्रोसेस लैब
डौंडी एवं डौंडी लोहारा विकासखंड में ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन 09 सितम्बर से निरंतर आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक ग्राम से 5-5 लोगों (कर्मचारी व जनप्रतिनिधि) को चयनित कर विलेज मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया।