केरसई: केरसई के जीईएल प्राथमिक विद्यालय कोंनजोबा में बने नए विद्यालय भवन का विधायक भूषण बाड़ा ने किया उद्घाटन
केरसई के जीईएल प्रावि कोंनजोबा में बने नए विद्यालय भवन का गुरुवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं बिशप निस्तार कुजूर के द्वारा उद्घाटन किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि विद्यालय में सभी व्यवस्था धीरे-धीरे बहस की जा रही है ,ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को भी शहरी के तर्ज पर विकास की जाएगी, शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है ,ताकि बेहतर पढ़ाई हो सके।