गयाजी आरपीएफ की टीम ने 2 लाख 40 हजार रुपए के मादक पदार्थ गांजा को ट्रेन के अंदर से आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने लावारिस अवस्था में किया बरामद। इस संबंध आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने आज दिनांक 14 दिसंबर रविवार की 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कंट्रोल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दोपहर में टॉयलेट के छत में छिपाकर ले जाया जा रहा था।