कार्तिक उरांव महाविद्यालय के समीप लकड़ी प्रार्थना मैदान में खड़िया जनजाति का महा पर्व बंदोई पूर्व संध्या मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ खड़िया जनजाति के नौ गोत्र और बासली गाय की पारंपरिक पूजा पाठ जेठा के साथ पाहन ने किया । अतिथियों का स्वागत भाषण अनुज सोरेंग ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न गांव से 250 खोड़हा दलों ने भाग लिया।