बाह: बटेश्वर में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, बुआई में हो रही देरी
बटेश्वर में रबी की बुआई के समय किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। बटेश्वर गोदाम पर किसान जाते हैं पूछ कर खाली हाथ लौट आते हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। इस बार मेला स्पेशल अतिरिक्त खाद भी नहीं आई है, जबकि हर साल बटेश्वर मेले के दौरान गोदाम पर अतिरिक्त खाद भेजी जाती थी। रविवार को सचिव से शाम 5 बजे बातचीत में उन्होंने बताया कि गोदाम रोजा