जामताड़ा: सिरेका कमी ने मकान मालिक बनकर किया ₹89 लाख का ठगी, 6 अपराधी गिरफ्तार: एसपी
दूसरे का घर का मकान मालिक बनकर ठगी करने वाले₹6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। सोमवार शाम 4:00 जामताड़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का नाम घनश्याम महतो विक्रम महतो पंचानंद दास रूपा। सरखेल परिमल बावरी तथा जीसू सरकार है