सादात थाना क्षेत्र स्थित कट्यां गाँव में बीते सोमवार की रात एक युवक पर हुए हमले के प्रकरण में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में युवक के परिजनों द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाकर उनके विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई है, उनमें से एक आरोपित शिशुआपार के प्रद्युम्न राय ने आरोपों को निराधार बताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।