लालगंज: बेला में क्षतिग्रस्त मार्ग से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, शासन-प्रशासन के अधिकारियों से लगाई गुहार
आजमगढ़ जनपद तरवां ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर रविवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने बताया कि गांव का मार्ग बीते वर्षों क्षतिग्रस्त हो गई है । जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । आए दिन आवागमन करते समय राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं जिससे लोग परेशान हैं ।