झांसी: 80 साल की बुजुर्ग महिला थाना सीपरी बाजार पहुंचकर बोली- मुझे बहुओं से बचा लो, जमीन के लिए मरती हैं मुझे
Jhansi, Jhansi | Nov 8, 2025 झांसी में दो बहुओं ने 80 साल की सास को बेरहमी से पीट दिया। रातभर रुक-रुककर थप्पड़ व डंडे मारे और डाई घोलकर पिलाने की कोशिश की। किसी प्रकार जान बची तो बुजुर्ग लंगड़ाते हुए थाने पहुंच गई। यहां सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम को अपना अपना दर्द सुनाते हुए वो फूट-फूट कर रो पड़ी। और बोली कि पति की मौत हो चुकी है। उनकी हिस्से की 3 बीघा जमीन बहुएं हड़पना चाहती है