सिंगोली: नीमच: कलेक्टर के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई, झांतला में क्लिनिक सील
नीमच जिले के सिंगोली थानांतर्गत ग्राम झांतला में कलेक्टर के निर्देशक पर एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शुक्रवार देर शाम अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील कर दिया। जबकि संचालक डॉक्टर बलबीर सिंह के खिलाफ सिंगोली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।