चांदवा: नवाड़ी पन्ना टाड़ा के पास गैस लोड वाहन और पाइप लदे ट्रक की टक्कर, चालक घायल
चंदवा थाना क्षेत्र के नवाड़ी पन्ना टांड़ के समीप रविवार सोमवार की देर रात करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।लातेहार की ओर से आ रही गैस सिलेंडर लदी गाड़ी और चंदवा से लातेहार की ओर जा रही लोहा पाइप  लदी ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त थी।की  दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।