मऊ मानिकपुर के NH 35 में पडने वाले गांव कटिया -छिवलहा के बीच सड़क हादसा हो गया है,जिसमें हमीरपुर के मौदहा के गोशयारी गांव से अपने परिजन की अस्थिया प्रयागराज में विसर्जन के बाद कार से लौट रहे थे,गुरुवार सुबह 11बजे धुन्ध के चलते वह एक बाइक UP 70 EJ 2758 से टकरा गए,वहीं बाइक चालक दुर्गेश दूर जाकर गिरा और घायल हो गया, जिसे उच्च इलाज के लिए रेफर कर दिया है।