देपालपुर: देपालपुर में निकला RSS का पथ संचलन, स्वयंसेवकों पर हुई पुष्प वर्षा
देपालपुर नगर में नगर इकाई की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष पर विशाल पथ संचालन निकाला गया। इस पथ संचालन में सैकड़ों स्वयंसेवक एक साथ कदम ताल करते दिखाई दिए। इस पथ संचालन के पहले रविवार शाम 3 बजे नगर के शांति विहार कॉलोनी स्थित संस्थान पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। जहां वक्ता अतिथि के रूप में मालवा प्रांत धर्म जागरण सह संयोजक ललित कोठारी