तालेड़ा: सड़क पर चल रही रोडवेज बस में टाउनशिप के पास लगी भीषण आग, बस जलकर हुई खाक, मौके पर मची अफरा-तफरी
Talera, Bundi | Sep 21, 2025 बूंदी रोड स्थित टाउनशिप के पास चलती रोडवेज बस में रविवार सुबह 11:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया वहीं आवागमन भी बंद हो गया आग लगने के कर्म का पता नहीं चला है समय रहते चालक परिचालक को सवारी ने कूद कर अपनी जान बचाई वही दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी सूचना पर पुलिस व दमकल भी मौके पर पहुंची।