घोड़ाडोंगरी: सतपुड़ा उत्सव समिति में आदिवासी लोक नृत्य से गूंजा माहौल, बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे
मंगलवार को सतपुड़ा उत्सव समिति के प्रधान परिसर में आदिवासी लोक नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और लोक जीवन की झलक देखने को मिली। नृत्य दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें जनजातीय जीवन की खुशियां, पर्व और उत्सवों की झलक दर्शाई गई।