सादाबाद: नगला बैर व जटोई के दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सादाबाद क्षेत्र के युवक पानीपत में काम करते हैं जिनमे से दर्जन भर युवक दीपावली मनाने के लिए लोडर से वापस गांव लौट रहे थे। मेरठ क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने लोडर में टक्कर मार दी जिसमें नगला बैर और जटोई के दो युवकों की मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना युवकों के घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ युवकों के घर जमा हो गई जो परिजनों को सांत्वना दे रही।