हिण्डोली: कोटा खनन विभाग ने अवैध बजरी परिवहन पर की कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डंपर चालक मौके से भागे
Hindoli, Bundi | Nov 30, 2025 अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बूंदी खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई नहीं करने पर कोटा एडीएम के निर्देश पर फोरमैन ने टीम के साथ तलाव गांव के पास अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर का पीछा किया जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक व डंपर चालक सड़क पर ही बड़ी खाली कर कर मौके से फरार हो गए इस कार्रवाई ने बंदी खनन विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया है