गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जदयू MLA सरयू राय के कार्यकर्ताओं पर मानगो में बाल्टी बांटने का आरोप, आचार संहिता उल्लंघन में DC से कार्रवाई की मांग
जद यू के विधायक सरयू राय के कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने मानगो क्षेत्र में बाल्टी का वितरण किया है। इस समय घाटशिला में विधानसभा उपचुनाव चल रहा है। कांग्रेस के मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने गुरुवार को 4 बजे आरोप लगाया है कि जदयू के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने डीसी से मांग की है कि मामले में जांच कर कार्रवाई हो।