मोहनिया: छड़ चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी की मोहनिया थाने की हाजत में बिगड़ी तबीयत, इलाज जारी
Mohania, Kaimur | Oct 31, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी उमा साह को पुलिस ने चोरी का छड़ खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसकी हाजत में आज तबियत बिगड़ गई जिसका अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज जारी है। मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर शुक्रवार की दोपहर 3:30PM पर कहा आरोपी का बेटे घर से खाना लाया था खाने के दो घंटे बाद तबियत बिगड़ने लगी इसका इलाज चल रहा है।