आठनेर: आठनेर कृषि विभाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को बीज वितरण
Athner, Betul | Nov 20, 2025 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना अंतर्गत आठनेर कृषि विभाग में चना क्लस्टर प्रदर्शन वितरण का कार्यक्रम किया गया, कार्यकम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोशनी इवने उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा सोलंकी श्रीमती पूर्णिमा धाकड़ सभापति कृषि स्थाई समिति आठनेर और विधायक प्रतिनिधि शिवदयाल आजाद उपस्थित रहे और किसानों को योजनाओं की जानकारी दी।