बनखेड़ी: बनखेड़ी के अन्हाई में पुलिस की छापेमारी, हार-जीत का दांव लगाते जुआरी पकड़े गए
बनखेड़ी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर के मुताबिक 12 जुआड़ी मौके से पकड़े गए, 6 हजार से अधिक नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए है जुआड़ीओ पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।