टेहरोली: बमनुआ में मोनिया नृत्य देख ग्रामीण हुए मोहित, सुंदर प्रस्तुति पर नाचे ग्रामीण
बमनुआ में आज मंगलवार को समय 4 बजे से मोनिया का दल मौन होकर कारसदेव मंदिर से होकर निकलकर और मोरपंख हाथ में लेकर गांव में परिक्रमा कर नृत्य कर बुंदेली संस्कृति की अमूल्य धरोहर को जीवंत किए हुए हैं | मोनिया एवं ग्रामीण बुंदेली गानों पर नृत्य कर खुशी मानते हैं | फिलहाल बुंदेलखंड की यह प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा धीरे धीरे लुप्त हो रही है |