नाला: नाला प्रखंड सभागार में पोषण माह समापन समारोह का आयोजन, दो बच्चों की हुई मुंहजुठी
Nala, Jamtara | Oct 16, 2025 नाला प्रखंड सभागार में गुरुवार अपराह्न 3 बजे पोषण माह समापन समारोह का आयोजन किया गया|इस दौरान दो बच्चों की मुंह जुट्ठी का रश्म भी पूरी की गई |कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ आकांक्षा कुमारी,प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू ,सीडीपीओ ग्लोरिया एक्का डॉ रामकृष्ण बाबू ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया| इस दौरान पोषक तत्वों से युक्त प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई|