महवा: महुआ पुलिस ने 6 जनों को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार, नशा कर मचा रहे थे उत्पात
Mahwa, Dausa | Sep 14, 2025 महुआ पुलिस ने नशा कर उत्पात मचाने के आरोप में 6 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि नशा कर आमजन से झगड़ा करने पर चरण सिंह जाटव,लड्डू गोपाल पटवा,संजय खान,सलीम खान,चांद कुरेशी,मोहनलाल शर्मा को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि नशा कर रात्रि में घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।