खटीमा: खटीमा मेलाघाट रोड को जाम से मिलेगी निजात, पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी ने शुरू की जाम से निजात की कवायद
खटीमा मेलाघाट रोड को मिलेगी जाम से अब निजात,पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी ने की जाम से निजात की कवायद शुरू।मेलाघाट रोड पर फुटपाथ एवं अतिक्रमण हटाने को तीन जेसीबी लेकर स्वयं चेयरमैन जोशी उतरे सड़कों पर।मुख्य चौराहे से मेलाघाट रोड पर सड़क के दोनो ओर फुटपाथ तोड़ सड़क की गई चौड़ी।स्थानीय व्यापारियों ने चेयरमैन जोशी के जाम से निजात हेतु किए जा रहे प्रयासों की करी तारीफ।